संसद भवन में होगी पीएम मोदी-शरद पवार की मुलाकात

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रपति पद की पेशकश की गई है, इसी खबर के बीच एनपीसी प्रमुख बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात संसद भवन में होगी. बताया जा रहा है कि किसानों के मुद्दों को लेकर दोनों की मुलाकात होगी. वहीं, खबर है कि महाराष्‍ट्र में शिवसेना को सत्ता की दौड़ से बाहर करने की जीतोड़ कोशिश कर रही बीजेपी शरद पवार से भी लगातार संपर्क में है और सूत्रों के अनुसार पवार के लिए राष्‍ट्रपति पद की पेशकश की गई है.

from Videos https://ift.tt/2r6QVg4

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे