हैदराबाद में महिला डॉक्टर के गैंग रेप के बाद एसआई समेत तीन पुलिस वाले सस्पेंड
हैदराबाद में महिला वेटेनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या और फिर शव को जलाने की संगीन वारदात के बाद हैदराबाद ही नहीं देश भर के लोग उबल रहे हैं. पुलिस इस वारदात के चार आरोपियों को थाने लाई तो लोगों की गुस्साई भीड़ वहां पहुंची और आरोपियों को सौंपने की मांग की. बेकाबू हो रही भीड़ को वहां से हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. हालांकि घटना के बाद एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
from Videos https://ift.tt/2OBbPgz
from Videos https://ift.tt/2OBbPgz
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి