होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: करोड़ों के घोटाले से जुड़े कागजात राख
गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक बड़े घोटाले के तमाम दस्तावेजों को जलाकर राख कर दिया गया. घोटाला ये था कि जिले में होमगार्ड की ड्यूटी की मस्टर रोल में फर्जी एंट्री दिखाई जा रही थी, जबकि वो ड्यूटी पर थे ही नहीं. उनकी सैलरी कई सालों से ली जा रही थी. ये घोटाला करोड़ों का है जिसकी जांच यूपी सरकार करवा रही थी, लेकिन इसी बीच मंगलवार को दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया.
from Videos https://ift.tt/2QBb34O
from Videos https://ift.tt/2QBb34O
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి