होमगार्ड ड्यूटी घोटाला: करोड़ों के घोटाले से जुड़े कागजात राख

गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक बड़े घोटाले के तमाम दस्तावेजों को जलाकर राख कर दिया गया. घोटाला ये था कि जिले में होमगार्ड की ड्यूटी की मस्टर रोल में फर्जी एंट्री दिखाई जा रही थी, जबकि वो ड्यूटी पर थे ही नहीं. उनकी सैलरी कई सालों से ली जा रही थी. ये घोटाला करोड़ों का है जिसकी जांच यूपी सरकार करवा रही थी, लेकिन इसी बीच मंगलवार को दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया.

from Videos https://ift.tt/2QBb34O

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे