गंदे पानी पर क्या कहते हैं दिल्ली के लोग

दिल्ली के प्रदूषित पानी को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने उन 11 जगहों की डिटेल सार्वजनिक कर दी जहां से भारतीय मानक ब्यूरो ने सैंपल उठाए थे और वह फेल हो गए थे. इस दौरान हकीकत जानने के लिए एनडीटीवी संवाददाता उन इलाकों में पहुंचे जहां से पानी के सैंपल लिए गए थे. यहां कई लोगों ने कहा कि कभी-कभी पानी गंदा आ जाता है लेकिन फिलहाल साफ आ रहा है.

from Videos https://ift.tt/35qkoAB

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे