किसानों ने पराली भी जलाई, अब मुआवजा भी चाहिए

हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता है इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है लेकिन पंजाब में किसान पराली भी जला रहे हैं और मुआवजा भी ले रहे हैं. कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने पराली भी जलाई और मुआवजे के लिए भी अर्जी दी है. इसी महीने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने ऐलान किया था कि 5 एकड़ तक की जमीन वाले जिन किसानों ने पराली नहीं जलाई उन्हें 2500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा मिलेगा.

from Videos https://ift.tt/2O8FttA

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे