आज विश्वासमत साबित करेंगे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में तीन दलों की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज विधानसभा में विश्वास मत साबित करेंगे. बहुमत परीक्षण, मंत्रियों के परिचय के बाद होगा. उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 3 दिसंबर तक का वक़्त दिया था. बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया से पहले एनसीपी विधायक दल की बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 12 बजे विधान भवन में होनी है.
from Videos https://ift.tt/33uBPP7
from Videos https://ift.tt/33uBPP7
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి