प्याज से भरा ट्रक रास्ते से हुआ चोरी

देशभर में प्याज की कीमतों को लेकर हंगामा मचा है. इस बीच प्याज चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, नासिक से गोरखपुर के लिए रवाना की गई 20 लाख रुपए मूल्य का प्याज से भरा ट्रक गायब हो गया. इसके बाद नासिक के व्यापारी ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. नासिक से गायब हुआ ट्रक शिवपुरी मिल गया लेकिन उसमें रखी गई 20 लाख रुपए कीमत की प्याज गायब है. संबंधित व्यापारी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से मिल इस मामले में शिकायत की है.

from Videos https://ift.tt/2R2rHdC

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे