बीजेपी ने राजभवन का दुरुपयोग किया: संजय राउत

महाराष्ट्र की सियासत की तस्वीर रातोंरात बदल गई. यहां बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. इसी बीच सत्ता सुख भोगने के लिए तैयार बैठी शिवसेना बौखला गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अजित ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. संजय ने कहा, '' महाशय! 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे. उसी वक्त हमें उनकी बॉडी लैंग्वेज बदली-बदली लग रही थी. नजर मिलाकर बात नहीं कर रहे थे और फिर अचानक से गायब हो गए. उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया.''

from Videos https://ift.tt/35sHVkc

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे