एसपीजी सुरक्षा प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए ही उपलब्ध होगी: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा हटाई नहीं गई है बल्कि बदली गयी है और गांधी परिवार को जेड प्लस श्रेणी की पुख्ता सुरक्षा मिली हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को केवल एक परिवार की चिंता है, जबकि हमें पूरे देश की जनता की चिंता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए एसपीजी एक्ट के तहत अब यह सुरक्षा प्रधानमंत्री और उनके परिवार के वे लोग जो उनके अधिकृत आवास में रहते हैं उन्हें ही उपलब्ध होगी.

from Videos https://ift.tt/2Op3qwF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे