शीतकालीन सत्र में सभी दलों से भागीदारी का पीएम ने किया आग्रह

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया के सामने आकर सभी दलों से इसका हिस्सा बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा, 'यह बेहद महत्वपूर्ण सत्र है. इसमें सभी दलों की भागीदारी जरूरी है. उम्मीद है कि सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. यह सत्र विकास को गति देने वाला होगा.' पीएम ने कहा, 'उत्तम से उत्तम बहस होनी चाहिए. संसद में बेहतर वाद-विवाद और संवाद हो.'

from Videos https://ift.tt/2Qud6aO

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे