वाट्सऐप जासूसी मामले की आज संसदीय की एक समिति करेगी पड़ताल

वाट्सऐप जासूसी मामले की पड़ताल आज संसदीय की एक समिति करेगी. इस समित के प्रमुख कांग्रेस नेता शशि थरूर हैं. इस दौरान समिति के 31 सदस्य सरकारी अधिकारियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए क़दमों की जानकारी मांगेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वाट्सऐप के अधिकारियों को भी उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. कुछ दिन पहले वाट्सऐप ने जानकारी दी थी कि इज़रायल के सॉफ़्टवेयर पेगासस के जरिए 120 से ज़्यादा पत्रकारों और मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के वाट्सऐप मैसेज की निगरानी की गई थी.

from Videos https://ift.tt/2O1rANu

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे