उत्तर भारत में बढ़ रहा सर्दी का सितम, दिल्ली में तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस

उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ी राज्यों की तुलना में इस बार दिल्ली में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. दिल्ली में ठंड ने पिछले 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल 118 साल में दिसंबर का यह महीना सबसे सर्द दिसंबर दर्ज किया गया है. वहीं, शनिवार को दिल्ली के तापमान में और भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में पारा इससे भी नीचे जा सकता है. यहां 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है.

from Videos https://ift.tt/2MzyDfq

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे