दिल्ली के किराड़ी नगर में लगी आग में 9 लोग मारे गए, 10 घायल

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है. दिल्ली के किराड़ी इलाके में रविवार देर रात कपड़ों के एक गोदाम में आग लग गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह झुलस गए. आग बिल्डिंग में फैलती गई और इसकी वजह से एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से दीवार का एक हिस्सा भी गिर गया. तीन लोगों की मौत दीवार गिरने से हुई है. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच 10 लोगों को बचाया.

from Videos https://ift.tt/2Sp6Ge5

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे