नागरिकता कानून के विरोध में भीम आर्मी का जामा मस्जिद-इंडिया गेट पर मार्च

नागरिकता संशोधन क़ानून और NRC के विरोध में आज भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होने वाला है. भीम आर्मी का जामा मस्जिद से इंडिया गेट तक मार्च है. दोपहर एक बजे शाहीन बाग़ में चक्का जाम की तैयारी है. वहीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार, शाहीन बाग़ मेट्रो स्टेशन आज भी बंद रहेंगे. इससे पहले कल दिल्ली में इजाज़त न मिलने के बावजूद नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ़ बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी लाल क़िले पर जुटे. स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. फिर भी देर शाम तक प्रर्दशन चलता रहा.

from Videos https://ift.tt/2PFh0N5

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे