नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन, यूपी में इन जगहों पर इंटरनेट बैन

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को इंटरनेट पर रोक लगाई गई है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते शुक्रवार हुए हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिन जगहों पर इंटरनेट पर रोक लगाई गई है उनमें- गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, फिरोजाबाद, संभल, अलीगढ़, आगरा, सीतापुर, रामपुर, बुलंदशहर और कानपुर हैं. सभी संवेदनशील जगहों पर गुरुवार को प्रशासन ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला.

from Videos https://ift.tt/2QogZw1

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे