सिटी सेंटर: नागरिक कानून पर प्रदर्शन, कहीं विरोध तो कहीं समर्थन

नारिकता संशोधन क़ानून के विरोध और समर्थन में आज भी देश के कई शहरों में रैलियों का आयोजन हुआ. देश के कई हिस्सों में लोग इस क़ानून के विरोध में फिर उतरे और सड़कों पर प्रदर्शन किया। दिल्ली, कोलकाता, कोयंबतूर और अजमेर की ये तस्वीरें आप देख रहे हैं जहां नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. मुंबई में भी नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन और विरोध दोनों में रैली बुलाई गई. जहां आज़ाद मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ रैली हुई. वहीं अगस्त क्रांति मैदान में बीजेपी ने CAA के समर्थन में रैली की. और वहां पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे और उस रैली को संबोधित किया.

from Videos https://ift.tt/2Q2FAaZ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे