अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के, आयुष्मान और विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
बॉलीवुड सितारों को सोमवार देश की राजधानी में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा में उनकी उत्कृष्टता और अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं अभिनेता आयुष्मान खुराना को उनकी फिल्म 'अंधाधुन' के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. आयुष्मान ने इस समारोह से एक छोटे से वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें उन्हें उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के हाथों पुरस्कार ग्रहण करते देखा जा सकता है. इसके साथ ही विक्की कौशल को भी बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. विक्की को उनकी फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
from Videos https://ift.tt/35S4v6H
from Videos https://ift.tt/35S4v6H
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి