साउथ ब्लॉक पर जनरल बिपिन रावत को मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे. जनरल रावत आज रिटायर हो रहे हैं और आज ही के दिन में वो CDS का पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. CDS अपने पद पर 65 साल तक बने रह सकते हैं. CDS फोर स्टार जनरल होगा. उसका कार्यक्षेत्र तीनों सेनाओं में तालमेल का होगा. साथ ही युद्ध के मौक़े पर CDS के पास सिंगल प्वाइंट आदेश का भी अधिकार होगा.
from Videos https://ift.tt/2MEQem4
from Videos https://ift.tt/2MEQem4
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి