उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी किए वीडियो, हिंसक प्रदर्शन के दौरान गोली चलाते दिखे प्रदर्शनकारी

बीते दिनों नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शनों की खबरें सुर्खियां बनी हुई थीं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी खूब बवाल हुआ और प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों रुपयों की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. यूपी पुलिस अब सभी अराजक तत्वों की पहचान कर रही है ताकि संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई उन्हीं से करवाई जाए. इस संबंध में कई जिलों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की शिनाख्त कर उनको नोटिस भेजे हैं. दूसरी ओर मेरठ पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले लोगों की तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं.

from Videos https://ift.tt/2t1gss8

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे