नागरिकता कानून के विरोध में देश के कई शहरों में बंद और प्रदर्शन

नागरिकता कानून को लेकर देश भर में विरोध जारी है. गुरुवार को कई शहरों में इस कानून के विरोध के लिए लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली में 11:00 सुबह से लालक़िले से शहीद पार्क मार्च और मंडी हाउस पर लेफ़्ट के प्रदर्शन की तैयारी है. बिहार में वामपंथी दलों का बंद है और इसमें कांग्रेस ने साथ दिया है. वहीं लखनऊ में वामपंथी और NGOs 2 बजे प्रदर्शन करेंगे. इनमें से कई प्रदर्शनों को पुलिस की इजाज़त नहीं मिली है. यूपी और कर्नाटक में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो प्रदर्शन करेंगे जबकि यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

from Videos https://ift.tt/2PAn4X0

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे