मुंबई: दुर्लभ लोटे के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
महाराष्ट्र की राजधानी और देश के आर्थिक केंद्र मुंबई में ठगी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. ठगों ने राइस पुलर (चावल खींचने वाला) 'जादुई लोटे' के चमत्कार के नाम पर एक कारोबारी से 1.5 करोड़ रुपये ठग लिए. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी के इस अनोखे मामले का भंडाफोड़ करते हुए तीनों ठगों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने एक करोबारी को इस बात का झांसा दिया था कि 'जादुई लोटे' से चावल को एक मीटर तक खींचने पर 500 करोड़ और दो मीटर तक खींचने पर 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे.
from Videos https://ift.tt/2Zn4EfG
from Videos https://ift.tt/2Zn4EfG
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి