मुंबई: दुर्लभ लोटे के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

महाराष्‍ट्र की राजधानी और देश के आर्थिक केंद्र मुंबई में ठगी का एक दिलचस्‍प मामला सामने आया है. ठगों ने राइस पुलर (चावल खींचने वाला) 'जादुई लोटे' के चमत्‍कार के नाम पर एक कारोबारी से 1.5 करोड़ रुपये ठग लिए. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी के इस अनोखे मामले का भंडाफोड़ करते हुए तीनों ठगों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने एक करोबारी को इस बात का झांसा दिया था कि 'जादुई लोटे' से चावल को एक मीटर तक खींचने पर 500 करोड़ और दो मीटर तक खींचने पर 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे.

from Videos https://ift.tt/2Zn4EfG

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे