कोहरे में लिपटी दिल्ली, रेल और हवाई सेवाओं पर असर
दिल्ली में इस साल सर्दी ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. राजधानी में सोमवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई. कोहरे की वजह से उड़ानों में भी देरी हुई. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रविवार को दिल्ली में 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
from Videos https://ift.tt/35alzmW
from Videos https://ift.tt/35alzmW
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి