लोगों को भड़काया गया: अमित शाह
केंद्रीय कैबिनेट से NPR को मंजूरी मिलने के बाद लोगों को ये भी शंका होने लगी कि इस आंकड़े के आधार पर भविष्य में NRC की रूपरेखा तय की जाएगी. इसी मतभेद को स्पष्ट करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहा कि NRC का NPR से कोई लेना देना नहीं है. न ही इसके आधार पर NRC तय होगा. शाह ने कहा कि पूरे देश में NRC को लेकर अभी चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि NRC में हमारे घोषणा पत्र में है लेकिन वो अपनी जगह है और जब होगा तो थोड़े ही न ऐसे छिप-छिप कर होगा.
from Videos https://ift.tt/2ESIDfy
from Videos https://ift.tt/2ESIDfy
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి