अगले तीन दिनों तक मेंगलुरु में कर्फ्यू

कर्नाटक में नागरिकता क़ानून के विरोध में गुरुवार को जबरदस्त प्रदर्शन हुए. इस दौरान पुलिस ने मेंगलुरु में लाठीचार्ज भी किया. हिंसक झड़पों के बीच मेंगलुरु में 2 लोगों के मौत हो गई है. दिन में इस इलाके में पुलिस ने फ़ायरिंग की थी जिसके बाद पूरे मेंगलुरु शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया. बीती शाम 6 बजे से 22 दिसंबर की रात तक ये कर्फ़्यू लगाया गया है. वहीं मेंगलुरु समेत दक्षिण कन्नड़ ज़िले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. बेंगलुरु में भी प्रदर्शनों को देखते हुए कुछ एहतियाती आदेश दिए गए हैं.

from Videos https://ift.tt/35GOhgu

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे