आज रिटायर हो रहा कारगिल वॉर का हीरो MiG 27, 34 साल से कर रहा देश की सेवा

कारगिल की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाला भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 आज (शुक्रवार) रिटायर हो रहा है. तीन दशक से ज़्यादा समय की सेवा के बाद सात विमानों के अपने स्क्वाड्रन को जोधपुर एयरबेस वायुसेना से विदाई देगा. भारतीय वायुसेना के बेड़े में 1985 में इन लड़ाकू विमानों को शामिल किया गया था. रक्षा मंत्रालय ने मिग-27 को लेकर कहा, 'इन एयरक्राफ्ट्स ने युद्ध काल हो या फिर शांति का दौर, भारत के लिए अहम भूमिका अदा की है.'

from Videos https://ift.tt/2SsEpDi

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे