जम्मू-कश्मीर में कुछ पाबंदियों के साथ 2G इंटरनेट सेवा बहाल

पांच महीने से ज्यादा समय तक तक बंद रहने के बाद शुक्रवार देर रात से कश्मीर घाटी में पोस्टपेड के साथ ही प्रीपेड फोन पर 2G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं. इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा मंजूर 301 वेबसाइटों तक ही लोगों की पहुंच हो सकेगी. सोशल मीडिया साइट्स तक घाटी के लोगों की पहुंच नहीं होगी और तय वेबसाइट्स तक ही उनकी पहुंच हो सकेगी.

from Videos https://ift.tt/38GQAkW

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे