देश मना रहा है 71वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दी गई तिरंगे को सलामी

गणतंत्र दिवस के समारोह में हिस्सा बनने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिल राजपथ के लिए रवाना हो चुके है. बता दें, भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आज रविवार को एक समारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया गया. भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर नब्बे मिनट के इस समारोह में इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं.

from Videos https://ift.tt/2uxMVH8

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे