बिजनौर हिंसा मामले में 83 में से 48 आरोपियों को मिली जमानत

पिछले साल 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में CAA का प्रदर्शन हिंसक हो गया. बिजनौर के नगीना में भी हिंसा हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. बीते बुधवार अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए 83 लोगों में से 48 को सबूतों के अभाव में जमानत दे दी. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश कर पाने में नाकाम रही.

from Videos https://ift.tt/3aO1KGl

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे