त्रि नगर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार जितेंद्र सिंह तोमर का टिकट कटा
दिल्ली की त्रिनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह तोमर का टिकट काटकर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को उम्मीदवार बनाया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फर्ज़ी डिग्री मामले में जितेंद्र सिंह तोमर को अयोग्य घोषित किया था. जितेंद्र सिंह तोमर ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय खुद को लॉ ग्रेजुएट बताया था, जबकि उनकी डिग्री फर्ज़ी थी. अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके जितेंद्र सिंह तोमर को जून, 2015 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
from Videos https://ift.tt/2RuucE4
from Videos https://ift.tt/2RuucE4
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి