जेपी नड्डा आज बन सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी को सोमवार (आज) को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. जेपी नड्डा औपचारिक रूप से अमित शाह से पार्टी की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं. वह सोमवर सुबह 10:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति सोमवार को नया पार्टी प्रमुख चुनने की प्रक्रिया का संचालन करने जा रही है. हालांकि, सभी संभावनाओं में जेपी नड्डा निर्विरोध चुने जाएंगे. 22 जनवरी को भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित किए जाने की उम्मीद है, जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे.
from Videos https://ift.tt/2RaoVCJ
from Videos https://ift.tt/2RaoVCJ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి