दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने जामिया यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारी छात्रों से की मुलाकात
दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात की. नजीब जंग सोमवार रात यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले और उनके प्रति अपना समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि CAA में सुधार की जरूरत है. केंद्र सरकार या तो कानून में मुसलमानों का शामिल करे या फिर उसमें से धर्मों का नाम हटाया जाए. देखें वीडियो
from Videos https://ift.tt/3at6X61
from Videos https://ift.tt/3at6X61
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి