गणतंत्र दिवस पर कैप्टन तान्या शेरगिल ने किया सर्व-पुरुष दस्ते का नेतृत्व

कैप्टन तान्या शेरगिल पहली महिला हैं, जिन्हें सेना दिवस पर पुरुष दस्ते की कमान सौंपी गई. पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी पहली महिला ऑफिसर बनीं थी जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर सर्व-पुरुष दस्ते का नेतृत्व किया था. चेन्‍नई स्‍थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से मार्च 2017 में तान्‍या शेरगिल को सेना में शामिल किया गया था. उन्होंने इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कम्‍युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. (Video Courtesy: DD National)

from Videos https://ift.tt/37tjl4i

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे