शाहीन बाग में पैसे लेकर प्रदर्शन के आरोप बेबुनियाद : स्‍वरा भास्‍कर

दिल्‍ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और कहा कि शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के ऊपर बिकने और पैसे लेने के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्‍होंने कहा कि सरकार को नागरिकता संशोधन क़ानून को वापस ले लेना चाहिए.

from Videos https://ift.tt/2RPf8RK

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे