शाहीन बाग में पैसे लेकर प्रदर्शन के आरोप बेबुनियाद : स्वरा भास्कर
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और कहा कि शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के ऊपर बिकने और पैसे लेने के आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को नागरिकता संशोधन क़ानून को वापस ले लेना चाहिए.
from Videos https://ift.tt/2RPf8RK
from Videos https://ift.tt/2RPf8RK
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి