दिल्ली चुनाव : शकूर बस्ती सीट से जो भी जीतेगा इतिहास बनाएगा
दिल्ली की केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी जैसे अहम मंत्रालय संभालने वाले सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती सीट से चुनावी मैदान में हैं. वह दो बार लगातार चुनाव जीत चुके हैं. वह जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं. जैन के खिलाफ बीजेपी ने दो बार विधायक रह चुके डॉक्टर एससी वत्स को उम्मीदवार घोषित किया है. उनकी इलाके में अच्छी पैठ मानी जाती है.
from Videos https://ift.tt/2uJgRAa
from Videos https://ift.tt/2uJgRAa
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి