शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का आरोप- दिल्ली पुलिस रोक रही रास्ता

दिल्ली के शाहीन बाग में करीब एक महीने से नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है. प्रदर्शनकारियों पर धरना प्रदर्शन की वजह से रास्ता बंद करने का आरोप लग रहा है. दूसरी ओर प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि उनके प्रदर्शन को बदनाम करने के लिए इलाके के रास्तों को दिल्ली पुलिस ने ब्लॉक किया हुआ है. एक हिस्से में यूपी पुलिस ने बैरिकेड लगाए हुए हैं. बीते सोमवार प्रदर्शन कर रही बुजुर्ग महिलाओं ने इस मामले में दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की.

from Videos https://ift.tt/2NSmByn

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे