भीमा कोरेगांव हिंसा की समीक्षा करेगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के गृह मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख साल 2018 में हुए भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की समीक्षा करेंगे. इसको लेकर गुरुवार को मीटिंग रखी गई है. मीटिंग के लिए पुणे पुलिस के आला अधिकारियों को मुंबई बुलाया गया है. अनिल देशमुख उनसे बात करेंगे. गृह मंत्री ने इस बारे में कहा कि वह पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर उनके द्वारा इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ही इसकी समीक्षा करेंगे और किसी नतीजे तक पहुंचेंगे.
from Videos https://ift.tt/3ayNz7O
from Videos https://ift.tt/3ayNz7O
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి