नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का पलटवार, लगाया झूठ बोलने का आरोप
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग जारी है. ट्विटर पर दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह के कहने पर उन्हें पार्टी में रखा था. बिहार के मुख्यमंत्री के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'मुझे JDU में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में झूठ बोल रहे हैं. अपने ही रंग में रंगने की बेहद खराब कोशिश कर करे हैं. लेकिन अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यह भरोसा करेगा कि अभी भी आपमें इतनी हिम्मत है कि अमित शाह द्वारा भेजे गए आदमी की बात न सुनें?
from Videos https://ift.tt/2U4gQ4t
from Videos https://ift.tt/2U4gQ4t
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి