CAA के विरोध में महाराष्ट्र बंद, दुकानें बंद करवा रहे 150 कार्यकर्ता हिरासत में

वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी ने नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में शुक्रवार को महाराष्ट्र बंद बुलाया. कुछ हिस्सों में बंद का असर दिख रहा है. मुंबई के वर्ली में कुछ दुकानें बंद रखी गई हैं. पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. जबरन दुकानें बंद करवा रहे करीब 150 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

from Videos https://ift.tt/2RlsBBG

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे