महाराष्ट्र में CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर असमंजस बरकरार

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान ने प्रस्ताव पास कर दिया है. इसपर महाराष्ट्र सरकार अब तक चुप है. महाराष्ट्र में 'महाविकास अघाड़ी' की सरकार है और कांग्रेस इसका हिस्सा है. CAA के खिलाफ प्रस्ताव को लेकर तीनों दलों में एक राय नहीं है. एनसीपी प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है. पार्टी का कहना है कि जो भी राज्य CAA के खिलाफ प्रस्ताव ला रहे हैं, वह जनता की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/36JDdz2

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे