लखनऊ में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई, जब्त किए कंबल और खाने का सामान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर पुलिस कार्रवाई की. इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि डिफेंस एक्सपो को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. बता दें, लखनऊ के घंटाघर इलाके में यह प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनसे खाना का सामान और कंबल जब्त कर लिए.
from Videos https://ift.tt/30zw1nl
from Videos https://ift.tt/30zw1nl
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి