नेशनल वॉर मेमोरियल पर PM Modi ने पहली बार शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने पहली बार इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति की जगह नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों का श्रद्धांजलि दी है. इस अवसर पर पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. इसके साथ ही तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर रहे. बता दें, नेशनल वॉर मेमोरियल पिछले साल ही बनकर तैयार हुआ है और इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया है. देखें वीडियो

from Videos https://ift.tt/37sP8ST

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे