RSS ने CAA-NRC के पक्ष में शुरू की सबसे बड़ी मुहिम

CAA-NRC पर मुस्लिम महिलाओं के आंदोलन के जवाब में आरएसएस ने अब तक की सबसे बड़ी मुहिम शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आरएसएस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बता रहे हैं कि पाकिस्तान में जिन हिंदुओं को सताया गया, उनमें 75 फीसदी दलित और पिछड़े हैं. वो वहां से भागकर भारत आए हैं. मुस्लिम और विरोधी दल उन्हें नागरिकता नहीं देने दे रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/391fOdZ

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे