गिरिराज सिंह बोले- 1947 में सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विवादित बयानबाजी को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं. गुरुवार को पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1947 में सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'देश को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का समय आ गया है. 1947 के पहले हमारे पूर्वज देश की आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे और जिन्ना भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना बना रहे थे.'
from Videos https://ift.tt/3bVwNAr
from Videos https://ift.tt/3bVwNAr
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి