शिव विहार हिंसा में 400 महिलाओं-बच्चों को छोड़ना पड़ा था घर

दिल्ली में हुई हिंसा का भयानक मंजर हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास में काली स्याही से लिख दिया गया है. दिल्ली में कभी राहत कैंप देखने को मिलेंगे, शायद ही कभी किसी ने इसकी कल्पना की हो. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार से करीब 400 महिलाओं और बच्चों को एक दूसरी कॉलोनी में शरण लेनी पड़ी. दिल्ली हिंसा में लोगों ने अपना बहुत कुछ गंवाया है. दंगे की तमाम दर्दनाक कहानियां अब सामने आ रही हैं.

from Videos https://ift.tt/39a47Ca

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे