राजस्थान: चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट्स में डाला पेट्रोल
राजस्थान के नागौर के पाचौड़ी थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में अनुसूचित जाति के दो लड़कों के साथ अमानवीय हरकत की गई. सर्विस सेंटर पर गाड़ी की सर्विसिंग कराने आए दोनों लड़कों की पहले बेरहमी से पिटाई की और बाद में उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल भी डाला गया. यह घटना 16 फरवरी की है. वीडियो वायरल होने और पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आई और सर्विस सेंटर के 5 कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी वजह से शिकायत में देरी हुई.
from Videos https://ift.tt/2vKzswr
from Videos https://ift.tt/2vKzswr
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి