जामिया प्रशासन ने कहा, वायरल वीडियो हमने जारी नहीं किए
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को कहा कि सोशल मीडिया पर 15 दिसंबर की रात की घटना का वायरल हो रहा वीडियो उन्होंने जारी नहीं किया है. पूरे मामले से जामिया प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है. वीडियो में पुलिसकर्मियों को जामिया मिलिया इस्लामिया के लाइब्रेरी में कथित रूप से जबरन घुसते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले क्षेत्र में सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और पत्थरबाजी की थी.
from Videos https://ift.tt/37A9s42
from Videos https://ift.tt/37A9s42
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి