सिटी सेंटर: शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से वार्ताकारों ने की मुलाकात

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक पैनल मध्यस्थता के लिए नियुक्त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वार्ताकारों का एक पैनल बातचीत करने के लिए बुधवार को शाहीन बाग पहुंचा. पैनल में संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शामिल थे. फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है. पैनल ने कहा है कि यह पहली मुलाकात थी इसके बाद भी मुलाकात और बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा. वे कल फिर बातचीत के लिए आएंगे.

from Videos https://ift.tt/2T04Xub

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे