यूपी: प्रिंसिपल ने छात्रों को बताए नकल करने के तरीके

उत्तर प्रदेश में एक स्कूल प्रिंसिपल छात्रों को नकल करने के तरीके बताते हुए कैमरे में कैद हो गए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड एग्जाम मंगलवार से शुरु हो चुके हैं. लखनऊ से 300 किलोमीटर दूर मऊ जिले में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के मैनेजर-कम-प्रिंसिपल प्रवीण मल का वीडियो एक छात्र ने बना लिया था. वीडियो उस वक्त बनाया गया, जब वह छात्रों को संबोधित कर रहे थे. वीडियो में प्रिंसिपल कुछ अभिभावकों के सामने ही छात्रों को बोर्ड एग्जाम में नकल करने के तरीके बताते हुए दिख रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/2HBfHdl

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे