हौजरानी: प्रदर्शनकारियों ने लगाया पुलिस पर बर्बरता का आरोप
दिल्ली में कई इलाकों में नागरिकता क़ानून को लेकर लगातार प्रदर्शन चल रहा है. दक्षिणी दिल्ली के हौज़रानी में भी प्रदर्शन चल रहा है. जिसे कल पुलिस हटाने पहुंची. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया और लाठियां बरसाईं. इसके बाद से कई प्रदर्शनकारी अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे बात की हमारे सहयोगी अली अब्बास ने.
from Videos https://ift.tt/39ZWmia
from Videos https://ift.tt/39ZWmia
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి