कन्हैया कुमार बोले- गिरिराज सिंह को होना चाहिए 'वीजा मंत्री'

कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह के 'मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने' वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री पर तंज कसा है. कन्हैया ने कहा, 'देश के बुनियादों सवालों से लोगों को भटकाया जाए. यह सरकार बुरी तरह से अपने वादों पर फेल हुई है. वो भी इस देश के मंत्री हैं. उन्हें पाकिस्तान के सिवा कुछ याद ही नहीं रहता है. उनको पशुपालन नहीं वीजा मंत्री होना चाहिए था.'

from Videos https://ift.tt/37LpV5t

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे